पैरवी करने थाने पहुंचे वकील को ही पुलिस ने हवालात में कर दिया बंद

Advocate locked up in Dehradun
Spread the love

Lawyer in lockup:देहरादून में अधिवक्ता व कांग्रेस नेता रॉबिन त्यागी भूमि विवाद के मामले में एक मुवक्किल की पैरवी को रायपुर थाने पहुंचे हुए थे। उनका आरोप है कि जब वह अपने मुवक्किल की पैरवी पुलिस के सामने करने लगे तो उनसे अभद्रता की जाने लगी। रॉबिन का कहना है कि पहले तो उनके मुवक्किल को हवालात में बैठा दिया गया और फिर उनकी भी जमा तलाशी भी ली गई। बेल्ट उतरवाई गई और पर्स जमा करने के साथ उन्हें हवालात में बैठा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक हुईं। उनका कहना है कि यह मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है और केस कोर्ट में चल रहा है। फिर भी पुलिस हस्तक्षेप कर रही है। घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया।  वकील को हवालात में बंद करने की सूचना से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे । सूचना पर अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने थाने में धरना-प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।

एसओ बोले, पुलिस से की अभद्रता

रायपुर थाने के एसओ प्रदीप नेगी के मुताबिक, थाने में पुलिस के साथ अभद्रता की गई थी। इस मामले में शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शहजाद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। उन्होंने दूसरे पक्ष के आरोपों को निराधार बताया। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *