अफसर बोले, भाजपा ऑफिस की दीवार के लिए आपदा मद से स्वीकृत नहीं बजट, छवि खराब करने का लगाया आरोप

Spread the love

Almora News:भाजपा कार्यालय  की सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए आपदा मद से 5.96 लाख रूपये स्वीकृत कराने का आरोप बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने लगाए थे। उन्होंने मीडिया को प्रेसनोट जारी करते हुए एक दस्तावेज सोशल मीडिया में अपलोड किया था। इसे लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। इसी को लेकर आज डीडीएमओ विनीत पाल ने एक प्रेसनोट जारी किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के विभिन्न माध्यमों से सूचना प्रसारित कराई जा रही है कि भाजपा कार्यालय की सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए आपदा मद से 5.96 लाख रूपये स्वीकृत कराए गए हैं। डीडीएमओ के मुताबिक ये सूचना और खबर कूट रचित और भ्रामक तरीके से प्रसारित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा दीवार की मरम्मत के लिए 6.96 लाख का प्रस्ताव जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को प्राप्त हुआ था। बताया कि प्रस्ताव मानकों के अनुसार नहीं पाये जाने के कारण शासन की ओर से गठित मूल्याकंन समिति ने इसी साल 20 फरवरी को ही उस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था।बताया कि 20 फरवरी को जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटी के चलते धार की तुनी से बियरशिबा स्कूल जाने वाले मार्ग के घरों के पास सुरक्षा दीवार का प्रांकलन के स्थान पर भाजपा कार्यालय की सुरक्षा दीवार का प्रांकलन हो गया था। बताया कि जानकारी मिलते ही उस प्रस्ताव को तत्काल संशोधित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बिना स्पष्ट जानकारी के ऐसे कूटरचित और भ्रामक सूचनाएं मीडिया में प्रकाशित करवाया जाना आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय है। यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति ने जानबुझकर आपदा प्रबन्धन विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-किशोरियों को मुर्गा बनाकर की छेड़छाड़, गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस पर किया हमला

 घरों के पास के लिए है सुरक्षा दीवार


डीडीएमअे के मुताबिक जिला अधिकारी ने पत्रावली का अवलोकन किया गया है। उसमें बीजेपी कार्यालय के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि आवंटित होना नहीं पाई गई है। कहा कि विगत माह स्थानीय जनप्रतिधियों और जिला अधिकारी  ने  बियरशिवा स्कूल के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। तब बियरशिवा स्कूल को जाने वाले मार्ग में घरों के पास सुरक्षा के लिए प्रतिधारक दीवार बनाये जाने की मांग लोगों ने उठाई थी। उसी क्रम में सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया था कि उक्त कार्य का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। सिंचाई खण्ड के प्रस्ताव के क्रम में गठित समिति ने 5.96 लाख की धनराशि आमजन की मांग के अनुरूप नियमानुसार स्वीकृत की गयी थी। आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के मानकानुसार ही कार्य किया जा रहा है, आपदा मानको के विपरीत किसी भी विभाग को क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुननिर्माण हेतु धनराशि आवंटित नहीं की गयी है।

ये भी पढ़ें-सीएम धामी बोले, एक ही इलाके में तीन साल से जमे कर्मचारियों का जल्द करें तबादला

आपदा मद से निर्माण के लिए सबसे पहले पटवारी और जेई स्थलीय निरीक्षण करते हैं। यदि उनसे त्रुटी हो गई थी तो उन्हें दंडित क्यों नहीं किया गया। सत्ता के दबाव में काम हो रहे हैं। मुझे सूचना मिली है कि इस मामले को मेरी ओर से प्रमुखता से उठाए जाने के बाद ही रातोंरात स्टीमेट बदले गए हैं।  

भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

Spread the love