मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगा, सरकार ने बदला अपना फैसला
Uttarakhand News:देहरादून के मियांवाला का नाम यथावत रहेगा। कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने इस इलाके का नाम रामजीवाला करने की घोषणा की थी, जिसका विरोध शुरू हो गया था। अब सरकार ने अपना फैसला बदलने की तैयार कर दी है।

Uttarakhand News: देहरादून के मियांवाला का नाम यथावत रहेगा। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने राज्य में 15 इलाकों के नाम बदले थे। इन इलाकों के नाम मुस्लिम नामों से जुड़े हुए थे। सरकार ने तर्क दिया था कि ये नाम गुलामी के प्रतीक हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, यूएस नगर और नैनीताल जिले में कुल 15 इलाकों के नाम बदलने की घोषणा की थी। इनमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था। सरकार ने मियांवाला का नाम रामजीवाला करने की घोषणा की थी। मियांवाला का नाम बदलने का जोरशोर से विरोध हो रहा था। सीएम के अपर सचिव संजय टोलिया के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर मियांवाला के नाम को यथावत रखने का आदेश जारी किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक एक प्रतिनिधिमंडल मियांवाला का नाम बदलने के संबंध में की गई घोषणा के सिलसिले में शनिवार को मिला था। नाम को यथावत रखने का अनुरोध किया है। हमने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि हम विचार करेंगे और जनभावना के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें-10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड मों बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आठ से ही करवट बदलेगा मौसम
उपाधि से जुड़ा हुआ है ये नाम
देहरादून के मियांवाला नाम के पीछे यहां के मूल निवासी राजपूत परिवारों को मिली मियां पदवी का तर्क देते आ रहे हैं। इस बारे में स्तंभकार शीशपाल गुसाईं कहते हैं हिमाचल की गुलेर रियासत के लोगों को मियां की सम्माजनक पदवी दी गई थी और गुलेर रियासत में ही टिहरी के 51वें राजा प्रदीप शाह (1709-1772) की सुसराल थी। उनकी शादी के वक्त डोली के साथ आए लोग टिहरी रियासत में बस गए। बाद में टिहरी के राजा ने इन लोगों को जागरी भेंट में दी, जिसे मियांवाला नाम से जाना गया।
ये भी पढ़ें- परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर पति ने पत्नी से की दरिंदगी, निजी अंग और आतें जख्मी
और भी इलाकों के नाम बदलने की मांग
उत्तराखंड के 15 स्थानों के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री क्रिकेट ग्राउंड में शॉट लगा रहे हैं और हर शॉट पर एक स्थान का नाम बदलता बताया जा रहा है। इसी पोस्ट में लोग कमेंट कर मेहूंवाला, मोहब्बेवाला, ऊधमसिंहनगर के गदरपुर के रफीनगर, हरिद्वार के बहादराबाद के औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग रख रहे हैं।