उत्तराखंड में अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी
Compulsory Transfers In Uttarakhand:उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को जारी होने वाली है। तबादलों की जद में आने वाले शिक्षकों को 20 अप्रैल तक आवेदन और विकल्पों का चयन करना है। विभागीय नियमानुसार प्रत्येक शिक्षक 10 विकल्प चुन सकते हैं।

Compulsory Transfers In Uttarakhand:उत्तराखंड में अनिवार्य तबादलों की जद में आ रहे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी होगी। बता दें कि राज्य में सुगम और दुर्गम में लंबे समय से तैनात शिक्षकों का अनिवार्य तबादला होना है। इसके तहत दुर्गम में तैनात शिक्षकों को सुगम जबकि सुगम में तैनात शिक्षकों को दुर्गम स्कूलों में भेजा जाएगा। राज्य में अनिवार्य तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक सभी को अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के संबंध में जरूरी गाइडलाइन जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक 15 अप्रैल को www.schooleducation.uk.gov.in विभागीय वेबसाइट पर जारी होने वाली सूची में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी सभी शिक्षकों का ब्योरा रहेगा। साथ ही रिक्त पदों का विवरण भी शामिल होगा। हर शिक्षक को दस विकल्प देने का अधिकार होगा। वेबसाइट पर दर्शाए जाने वाले रिक्त पदों के आधार पर ही ट्रांसफर किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 110 अवैध मदरसे सील