साहब!मास्टर प्लान के कार्य ने तोड़ दिए कईयों के पैर…लोगों ने सचिव के सामने खोली बड़ी पोल
लोनिवि सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने जागेश्वर धाम पहुंचकर मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए मास्टर प्लान के कार्यों का भी जायजा लिया। पुजारियों और समिति सदस्यों ने सचिव को मंदिर परिसर में लाइटिंग के लिए बिछाई गई पटालों से हो रहे हादसों की जानकारी दी। साथ ही कोटेश्वर-वृद्ध जागेश्वर सड़क पर डामरीकरण की मांग भी उठाई।

लोनिवि सचिव डॉ. पंकज पांडेय बुधवार को जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पहुंचने पर डीएम आलोक पांडेय और मंदिर समिति पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सचिव पांडेय ने जागेश्वर ज्योर्तिलिंग, महामृत्युंज, पुष्टि देवी, केदारनाथ सहित विभिन्न मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति सदस्यों और पुजारियों ने सचिव को बताया कि जागेश्वर मंदिर में मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग का कार्य चल रहा है। बताया कि कार्यदायी संस्था ने लाइटिंग के लिए पटालों के ऊपर पटाल बिछा दिए हैं। ये पटाल ठोकरों का पर्याय बन चुके हैं। इन पटालों से ठोकर लगने से कई पुजारी और श्रद्धालु घायल हो चुके हैं। एक पुजारी के पैर की हड्डी तक फ्रैक्चर हो चुकी है। कुछ माह पूर्व एक वीआईपी भी पटालों की ठोकर से घायल हो चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने लोनिवि के ईई को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उसके बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट की अगुवाई में पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट और पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने लोनिवि सचिव को एक ज्ञापन सौंप कोटेश्वर-वृद्ध जागेश्वर सड़क पर जल्द से जल्द डामरीकरण की मांग उठाई। सचिव ने लोनिवि के ईई को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रावलियां शासन को जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि इस सड़क को जल्द से जल्द तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा।