नग्न वीडियो बनाकर यजमान दंपति ने पंडित से ही ऐंठ ली 2.57 लाख दक्षिणा, मुकदमा दर्ज
पूजा-पाठ के लिए पंडित को घर बुलाकर यजमान दंपति ने उन्हें दूध में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोश हुए पंडित की नग्न वीडियो बनाकर उनसे 2.57 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। पुलिस ने यू ट्यूबर यजमान दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद नग्न वीडियो बनाकर एक कर्मकांडी पुरोहित को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ये मामला उत्तराखंड के खटीमा का है। वार्ड-14 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शिक्षा विभाग में सेवारत थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह पूजा-पाठ का काम करते हैं। बताया कि वार्ड-17 निवासी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी ने उन्हें अपने घर पर पूजा-पाठ के लिए बुलाया था। आरोप है कि इस दौरान बबीता ने उन्हें दूध पिलाया, जिसमें नशे की दवा मिली हुई थी। दूध पीने के बाद वह बेहोश हो गए थे। उसके बाद दंपति ने पुरोहित के कपड़े उतारकर उन्हें नग्न कर वीडियो बना लिया। उस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया।
कइयों को कर चुके हैं ब्लैकमेल
यूट्यूबरआरोपी वैभव के खिलाफ इससे पूर्व एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। एसएसआई विनोद जोशी के मुताबिक उस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने और कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यू-ट्यूबर दंपति गिरफ्तार
यूट्यूबर दंपति ने नग्न वीडियो बनाकर पुरोहित को खूब ब्लैकमेल किया। धमकाकर 2.57 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन ले लिया। आरोपी आए दिन उन्हें परेशान करने लगे। पुरोहित ने जबआरोपियों को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो वह उनकी वीडियो वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। एसएसआई विनोद जोशी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी बबीता और वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।