शेरवानी खरीदने के लिए निकला दूल्हा गायब:शादी से पहले टूट गया रिश्ता

The groom who went out to buy sherwani in Kashipur goes missing
Spread the love

काशीपुर के मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती निवासी एक युवक की शादी रामनगर में तय हुई थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। शनिवार सुबह युवक ने अपनी मां से बाजार से शेरवानी खरीदकर लाने के लिए 15 हजार रुपये लिए। परिजनों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे वह घर से निकल गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। परिजनों के मुताबिक उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

दूल्हे पर संदेश होते ही तोड़ दिया रिश्ता

शादी से ठीक पहले दूल्हे के गायब होने से वधू पक्ष में भी हड़कंप मच गया था। उनके यहां भी शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। इससे नाराज वधू पक्ष के लोगों ने अब रिश्ता करने से साफ इनकार कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। युवक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

धरी रह गई शादी की तैयारियां

परिजनों ने तमाम स्थानों पर तलाश की, लेकिन शाम तक भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने रामनगर में वधू पक्ष से संपर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। बारात नहीं पहुंचने से वधू पक्ष की सारी तैयारियां धरी रह गईं। दोनों पक्षों के घर निमंत्रण में पहुंचे रिश्तेदार भी लौट गए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *