युवती को भगाकर की शादी, लड़की पक्ष ने दूल्हे के पिता को मार डाला
रुड़की क्षेत्र में प्रेमिका (lover) को भगाकर शादी (marriage) करने से नाराज लड़की के परिजनों ने दूल्हे के पिता की निर्मम हत्या कर डाली। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने लड़की पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में ये सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के थाना नागल क्षेत्र के एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली थी। इससे नाराज लड़की के परिवार वाले युवक के घर पहुंचकर प्रेमी युगल को तलाशने लगे। साथ ही उन्होंने युवक के पिता से भी दोनों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। इस पर विवाद हो गया था। आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता की पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
छह लोगों पर हत्या का मुकदमा
पुलिस के मुताबिक युवती पक्ष के लोग युवक के पिता पर दबाव बनाना चाह रहे थे। वह अपनी बेटी को घर ले जाना चाहते थे। इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। पीड़ित पक्ष के शिकायत पर पुलिस ने राजन और हरिओम, निवासी तांशीपुर और चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।