केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

The doors of Kedarnath Dham will open on 10th May
Spread the love

विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे। वेदपाठी ब्राहमणों और आचार्यों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त तय करने के बाद कपाट खोलने की घोषणा हो गई है।

केदारनाथ धाम के कपाट पिछले साल भैया दूज के मौके पर 15 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए गए थे। अब कपाट खुलने की तिथि नजदीक आ रही है। शुक्रवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, पुजारी, हकहकूकधारियों की मौजदगी में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त 10 मई तय किया गया। पांच मई को ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ पूजा की जाएगी। छह मई को पंचमुखी चल विग्रह डोली केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। सात मई को गुप्तकाशी से फाटा, आठ को फाटा से गौरीकुंड और नौ मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। दस मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *