सम्मान समारोह:कुमाऊं कमिश्नर के गीत पर थिरक उठे दर्शक…

Honor ceremony was organized by Nainital Police
Spread the love

Nainital Police:नैनीताल पुलिस की ओर से गुरुवार रात मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और विशिष्ट अतिथि डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विशिष्ट ड्यूटी निभाने वाले 128 पुलिस कर्मियों का सम्मानित किया गया। साथ ही सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत, प्रसिद्ध गायक इंदर आर्य सीओ सिटी ने कुमाउनी, देश भक्ति सहित विभिन्न गीतों का गायन कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

नैनीताल पुलिस की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

हिट दगड़ि कमला…

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत ने हिट दगड़ि कमला, अल्माड़ में मेरो बंगला, कुमाउंनी गीत गाकर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। उनके गीत पर अधिकारी कर्मचारी झूम उठे। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने देश भक्ति गीत और पीएसी उप निरीक्षक हेमा जोशी ने भी ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।

 इसलिए हुआ सम्मान समारोह

   एसएसपी प्रहलाद नारायण ने बनभूलपुरा दंगा, लोकसभा चुनाव , पर्यटन सीजन ड्यूटी, कैंची धाम मेला ड्यूटी सहित अपराध नियंत्रण में लगे समस्त सुरक्षा बल के कार्यों की सराहना की। विभिन्न मौके पर विशिष्ट ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए सामुहिक भोज का आयोजन किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *