तहसीलदार ने संभाला जागेश्वर मंदिर समिति का चार्ज,पुजारियों ने बांटी मिठाइयां

Priests gave grand welcome to the administrator in Jageshwar Temple Committee
Spread the love

Jageshwar Temple News:जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समति में प्रबंधक (वैतनिक) ज्योत्सना पंत का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया था। दरअसल, मंदिर समिति में हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रबंधक का कार्यकाल अधिकतम तीन साल ही निर्धारित किया गया है। उधर, दूसरी ओर प्रशासन स्तर पर नए प्रबंधक के चयन के लिए बीते जुलाई में ही विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी। करीब 14 लोगों ने प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन जांच समिति ने आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण पाए थे। लिहाजा चार दिन पूर्व ही सभी आवेदनों को निरस्त कर नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी हुई थी। डीएम के आदेश पर तहसीलदार को जागेश्वर मंदिर का प्रशासक नियुक्त किया गया है। तहसीलदार बरखा जलाल ने आज जागेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रशासक के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने जागेश्वर ज्योर्तिलिंग, पुष्टी माता, महामृत्युंजय आदि मंदिरों में विधि-विधान से पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त  किया।

स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

प्रशासक के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने पहुंची प्रशासक बरखा जलाल का जागेश्वर के पुजारियों, मंदिर समिति सदस्यों, व्यापारियों सहित जन प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया। लोगों ने उनसे अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करवाने की मांग उठाई। इस मौके पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, पंडित लक्ष्मी भट्ट, पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, खष्टी भट्ट, नाथु भट्ट, गिरीश भट्ट,दयाल पांडे, विपिन भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, भगवान भट्ट आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय स्मारकों के पास पुराने भवनों की मरम्मत की मिलेगी अनुमति, ये प्रूफ दिखाएं

व्यवस्थाएं जल्द लौटेंगी पटरी पर

प्रशासक ने कार्यभार ग्रहण करते ही मंदिर में बिजली, सफाई, पेयजल, मैटिंग सहित अन्य अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति सदस्यों और पुजारियों से सहयोग लेकर व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही उन्होंने मंदिर समिति के कर्मचारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। पहले दिन ही उन्होंने कर्मचारियों की ड्यूटियों के समय में भी परिवर्तन किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *