टेंडर को लेकर भाजपा विधायक का हंगामा: आयुक्त को दीं गालियां, सीएम ने बैठाई जांच
उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम में टेंडर न मिलने से भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना आपा खो बैठे। उन्होंने आफिस में घुसकर नगर आयुक्त को जमकर गालियां दीं। घटना से गुस्साए निगम कर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप कर दी है।
बताया जा रहा है कि देहरादून नगर निगम में सफाई व्यवस्था से संबंधित कुछ दिन पूर्व एक निविदा निकली थी। करीब 20 करोड़ के इस कार्य के लिए पांच ठेकेदारों ने निविदाएं डाली थी। बताया जा रहा है कि विधायक महेश जीना के आदमी के नाम ये ठेका नहीं हो पाया। इससे गुस्साए विधायक ने मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक नगर आयुक्त को गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
नगर आयुक्त ने दी इस्तीफे की चेतावनी
वायरल वीडियो में नगर आयुक्त कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि गालियां न दें। विधायक नगर आयुक्त को कड़े शब्दों में बोल रहे हैं कि तू बता फाइल कहां है। यहां तक की नगर आयुक्त से बोल रहे हैं कि तूने चोरी की है। बताया जा रहा है कि विधायक की गालियों से आहत नगर आयुक्त ने इस्तीफे की चेतावनी भी दी है।
विधायक ने मीडिया को जारी किया प्रेसनोट
इस मामले में विधायक जीना की ओर से एक प्रेसनोट जारी किया गया है। विधायक ने प्रेसनोट में कहा है कि वह परिचित व्यक्ति को सफाइ के टेंडर व्यवस्था में गड़बडी को लेकर नगर निगम देहरादून गए हुए थे। कार्यालय में नगर आयुक्त के मौजूद नहीं होने पर पता चला कि उन्हें जानकारी देने वाला व्यक्ति खुद टेंडर में प्रतिभाग करने वाला है। विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी देने वाला व्यक्ति उनसे अभद्रता कर रहा था। विधायक के मुताबिक आयुक्त ने उनसे कहा कि वह उन्हें जवाब नहीं देंगे। इसी बात को लेकर विधायक आयुक्त से गुस्सा हो गए थे।