school में सोई बच्ची से teacher ने की गंदी हरकत, मच गया बवाल
Innocent girl raped in school:हल्द्वानी के एक अशासकीय स्कूल के शिक्षक पर पांच साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। आरोपी बच्ची को स्कूल में नींद आने के बाद दरिंदगी का शिकार बनाता था। घटना से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।
Innocent girl raped in school:उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। क्षेत्र की एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी सोमवार को कुछ युवकों के साथ कोतवाली पहुंची। युवकों ने बच्ची से स्कूल के भीतर एक शिक्षक पर छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी और बाल कल्याण समिति की महिला अधिकारियों ने बच्ची से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची इतनी डरी सहमी थी कि वह कुछ बता ही नहीं सकी। इस मामले में आरोपी शिक्षक है या बड़ी कक्षा का छात्र, इस पर भी संशय बना हुआ है।इधर, सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नींद में सोई बच्ची से करता था दरिंदगी
पुलिस से पहले बच्ची ने किसी परिचित के घर पर बताया था कि एक शिक्षक उसकी कक्षा में लंच टाइम में पहुंचता था। इसके बाद उसे सुलाता था। जब वह उठती थी, तब उसके कपड़े अस्त-व्यस्त होते थे। बच्ची से कई बार अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने की बात भी सामने आई है। अब पुलिस आरोपी की पुष्टि करने में जुटी है।
शहर में आक्रोश, कोतवाली में हंगामा
स्कूल में मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आने से शहर में आक्रोश फैल गया था। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवक और छात्र नेता कोतवाली पहुंचने लगे। दोपहर करीब 12 बजे से तीन बजे तक भीड़ कोतवाली में जुटी रही। इस बीच एक ओर पुलिस बच्ची से बात करने की कोशिश कर रही थी, वहीं दूसरी ओर युवकों ने कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस कारण पुलिस और छात्र नेताओं के बीच कहासुनी भी हुई। तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची बयान नहीं दे पाई।