
आरतोला में मृत आवारा बैल के मुआवजे को लेकर तकरार, ग्रामीणों में आक्रोश
आरतोला में इन दिनों मृत बैल के मुआवजे का मुद्दा जोरशोर से छाया हुआ है। उप प्रधान महेंद्र लाल ने बताया कि करीब चार साल से एक आवारा बैल पूरे इलाके में घूमकर लोगों के खेतों का चरता था। महेंद्र लाल के मुताबिक चार साल पहले उस बैल ने अपने स्वामी पर हमला कर दिया…