
डेमो के दौरान फट पड़ा टियर गैस गन का शेल:एसएसपी-आरआई घायल
बंदूक की बैरल में टियर गैस (tear gas) का शेल फटने से उत्तराखंड (Uttarakhand) में एसएसपी और आरआई घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब एसएसपी डीआईजी के सामने टियर गैस गन का डेमो दिखा रहे थे। बुधवार को डीआईजी योगेंद्र रावत उत्तराखंड के रुद्रपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। डीआईजी की…