Houses in danger due to landslides:निर्माणाधीन दन्या-आरासलपड़ सड़क पर सुरक्षा दीवार निर्माण नहीं होने से सलपड़ के कपुटांग तोक में भीषण भूस्खलन हो रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बारिश के वक्त लोग घरों से बाहर निकलने को विवश हो रहे हैं। लोगों ने सड़क सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई है।

सड़क की सुरक्षा दीवार नहीं बनने से सलपड़ के कपुटांग तोक को खतरा, दहशत में  लोग

Houses in danger due to landslides:धौलादेवी ब्लॉक के सलपड़ के कपुटांग निवासी तारादत्त पांडे ने बताया कि दन्या-आरासलपड़ रोड कई साल पूर्व बन गई थी। लेकिन कपुटांग क्षेत्र में विभाग ने सड़क किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया। इससे अब इस सड़क के किमी 20/22 से किमी 20/25 तक  कई जगहों पर सड़क किनारे…

Read More