
भीषण अग्निकांड में आठ घर खाक:पूरे गांव को खतरा, एयरफोर्स बुलाई
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मोरी तहसील के सालरा गांव में करीब आठ मकान आग की चपेट में आए हैं। अग्निकांड से गांव में हड़कंप मचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर के जरिये आग बुझाने की मांग की है। जिला आपदा प्रबंधन के के मुताबिक सात से आठ घर अब तक जल चुके हैं। पुरोला और मोरी…