मुआवजा हड़पने की कोशिश में पूर्व दर्जाधारी और पटवारी पर केस
देहरादून में बल्लूपुर-पांवटा हाईवे के चौड़ीकरण की जद में कई किसानों की भूमि आई थी। इस वक्त जमीन के बदले सरकार से मुआवजा दिया जा रहा है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर मुआवजा हड़पने की कोशिश की गई। ऐसे एक मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल कैलाश भट्ट के मुताबिक…