
भीमताल में गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, चार की मौत, कई घायल
Bhimtal Bus Accident:भीमताल में आज एक बड़ा रोडवेज बस हादसा हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर भीमताल-रानीबाग सड़क के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस रोडवेज बस में करीब 27 यात्री सवार थे। गहरी खाई गिरते ही बस सवार यात्री इधर-उधर छिटक गए। बस गिरने की जानकारी…