
देहरादून में अपर सचिव से भिड़ गया दरोगा, आरोपी लाइन हाजिर, देखें वीडियो
देहरादून में पुलिस एक दरोगा का अपर सचिव से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। सुद्धोवाला में वित्त विभाग का प्रशिक्षण संस्थान है। जब समय संस्थान बना तो यूटीयू से रास्ता देने की बात की गई थी। संस्थान के निर्माण के बाद वहां से मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाया। इसके…