जागेश्वर धाम से चोरी हुआ श्रद्धालु का पर्स और मोबाइल बरामद, चोर निकला….
जागेश्वर में डंडेश्वर के पास सड़क किनारे से चोरी हुआ श्रद्धालु का पर्स और मोबाइल पुलिस ने करीब दो माह के भीतर बरामद कर लिया है। चोरी के आरोपी ने ये मोबाइल दो महीने तक स्विच ऑफ करके छिपाया हुआ था। कल आरोपी के पिता ने उसमें सिम डाली तो घटना का खुलासा हो गया।
