सिपाही के हमले में दरोगा घायल:अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक सिपाही और दरोगा (sub Inspector) में भिड़ंत हो गई। इस पर सिपाही ने दरोगा पर हमला कर दिया। हमले में दरोगा घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने से निलंबित चल रहे एक सिपाही ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना लक्ष्मणझूला की जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनुराग पाल को कुछ दिन पहले अधिकारियों ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और गैर हाजिर रहने के कारण सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार की दोपहर रामझूला चौकी प्रभारी एसआई राज विक्रम सिंह पंवार के साथ इस सिपाही की कहासुनी हो गई। इस दौरान सिपाही ने अचानक दरोगा पर हमला बोल दिया। हमले में दरोगा घायल हो गए।
हमलावर को भेजा जेल
हमले में घायल चौकी प्रभारी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी के मुताबिक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।