सिपाही के हमले में दरोगा घायल:अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

A constable attacked the inspector in Laxmanjhula police station Pauri
Spread the love

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने से निलंबित चल रहे एक सिपाही ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना लक्ष्मणझूला की जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनुराग पाल को कुछ दिन पहले अधिकारियों ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और गैर हाजिर रहने के कारण सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार की दोपहर रामझूला चौकी प्रभारी एसआई राज विक्रम सिंह पंवार के साथ इस सिपाही की कहासुनी हो गई। इस दौरान सिपाही ने अचानक दरोगा पर हमला बोल दिया। हमले में दरोगा घायल हो गए।

हमलावर को भेजा जेल

हमले में घायल चौकी प्रभारी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी के मुताबिक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *