हर्बल फैक्ट्री में नशे की दवाएं और सिरप का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

Medicines and syrups for intoxication were being made in the herbal factory in Dehradun
Spread the love

big reveal:देहरादून में नशे के लिए दवा सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सहसपुर क्षेत्र में संचालित हो रही इस फैक्ट्री में छापेमारी पहुंची टीम के होश उड़ गए। अजय सिंह के मुताबिक ग्रीन हर्बल फैक्ट्री में अवैध रूप से और नशे के लिए इस्तेमाल करने के लिए दवाइयां और सिरप बनाए जा रहे थे। इसकी सूचना पर सहसपुर थाना पुलिस  और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स देहरादून, औषधि विभाग की विजिलेंस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां अवैध रूप से तैयार की जा रही दर्दनिवारक एलोपैथी दवाएं और सिरप का जखीरा बरामद हुआ है।  यहां से ये नशीली दवाएं उत्तराखंड और यूपी में सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने तीन लोगों को मौके से ही दबोच लिया था।

फैक्ट्री में काम कर चुका है सरगना

नशे का काला कारोबार करने वाला फैक्ट्री मालिक मुख्य सरगना संजय कुमार सेलाकुई की एक फैक्ट्री में काम कर चुका था, जिसका मालिक फैक्ट्री में अवैध रूप से नशे के इस्तेमाल के लिए दवा बनाता था। इसके चलते संजय को इन दवाइयों की सप्लाई चेन और डिमांड की भी पूरी जानकारी थी। तीन साल पहले सेलाकुई की फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उस्मान की फैक्ट्री बंद हो गई और संजय ने मौका भुनाते हुए सहसपुर क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री शुरू कर दी। देहरादून से संचालित नशीली दवाओं की चेन यूपी तक फैली हुई है।

ये भीप पढ़ें- उत्तराखंड में 16 हजार परिवारों को मिलेंगे सस्ते घर, पहली बार शुरू हो रही ये योजना

दो आरोपी फरार

फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद होने से हड़कंप मच गया। एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संजय पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई और रहमान पुत्र शोएब खान निवासी ग्राम भूसी, साहबगंज, चंदौली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हरिद्वार के ऋषभ जैन और कन्हैया लाल पुत्र मोरमुकुट सिंह निवासी चायबाग, अंबीवाला, हाल निवास प्रगति विहार, सेलाकुई के नाम भी सामने आए जो फरार हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *