बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में लगेगा सितारों का जमावड़ा

Border 2 film will also be shot in Uttarakhand
Spread the love

बॉलीवुड स्टार सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की नए साल में शूटिंग शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार से अनुमति के बाद देहरादून के मसूरी-किमाड़ी रोड समेत कुछ अन्य लोकेशन पर सेट बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में नए साल में बड़े बजट की कई और बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग होने जा रही है।  बॉर्डर फिल्म सनी देओल के कॅरियर की श्रेष्ठ फिल्मों में शुमार है। जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके भाग-दो के निर्देशन की कमान उन्होंने ‘केसरी’ फिल्म फेम अनुराग सिंह को सौंपी है। सभी फैंस अपने सितारों को नजदीक से देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर-2फिल्म के लिए दून के अलावा कुछ और लोकेशन भी तय की जा सकती हैं। बॉर्डर फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो चुकी है।

जागेश्वर में भी हुई थी शूटिंग

बॉर्डर फिल्म की शूटिंग साल 1997 में उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में भी हुई थी। उस फिल्म की शूटिंग के लिए सनी देओल, तब्बू सहित तमाम सितारे जागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। जागेश्वर में लकुलीश मंदिर के पास फिल्म का सेट तैयार किया गया था। सनी देओल और नायिका के कई सीन यहां पर शूट किए गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया भी जागेश्वर आई थी। पिछले साल अक्षय कुमार भी पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम आए थे।

ये भी पढ़ें-सरकार ने बदले पांच आईपीएस, राजीव स्वरूप बनाए आईजी गढ़वाल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *