बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में लगेगा सितारों का जमावड़ा
bollywood news:सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की नए साल में शूटिंग शुरू होने जा रही है। बड़ी बात ये हैं कि बॉर्डर की तर्ज पर ही बॉर्डर-2 के सीन फिल्माने के लिए निर्माताओं ने उत्तराखंड को चुना है। इस फिल्म के लिए भारत-पाक युद्ध के सीन उत्तराखंड में शूट किए जाएंगे। एक महीने तक पूरी फिल्म यूनिट उत्तराखंड में रहेगी।

बॉलीवुड स्टार सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की नए साल में शूटिंग शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार से अनुमति के बाद देहरादून के मसूरी-किमाड़ी रोड समेत कुछ अन्य लोकेशन पर सेट बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में नए साल में बड़े बजट की कई और बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग होने जा रही है। बॉर्डर फिल्म सनी देओल के कॅरियर की श्रेष्ठ फिल्मों में शुमार है। जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके भाग-दो के निर्देशन की कमान उन्होंने ‘केसरी’ फिल्म फेम अनुराग सिंह को सौंपी है। सभी फैंस अपने सितारों को नजदीक से देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर-2फिल्म के लिए दून के अलावा कुछ और लोकेशन भी तय की जा सकती हैं। बॉर्डर फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो चुकी है।
जागेश्वर में भी हुई थी शूटिंग
बॉर्डर फिल्म की शूटिंग साल 1997 में उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में भी हुई थी। उस फिल्म की शूटिंग के लिए सनी देओल, तब्बू सहित तमाम सितारे जागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। जागेश्वर में लकुलीश मंदिर के पास फिल्म का सेट तैयार किया गया था। सनी देओल और नायिका के कई सीन यहां पर शूट किए गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया भी जागेश्वर आई थी। पिछले साल अक्षय कुमार भी पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम आए थे।
ये भी पढ़ें-सरकार ने बदले पांच आईपीएस, राजीव स्वरूप बनाए आईजी गढ़वाल