Stampede in Mahakumbh:प्रयागराज की सीमाएं सील, चित्रकूट में रोके 40 हजार वाहन, जगह-जगह जाम

There was a stampede today due to huge crowd in Prayagraj Mahakumbh
Spread the love

Stampede in Mahakumbh:प्रयागराज महाकुंभ में आज तड़के भगदड़ मच गई थी। उस भयानक भगदड़ में कई लोगों के मरने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि उसके बाद पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते प्रशासन ने प्रयागराज से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया है। प्रयागराज आने वाली भीड़ को रास्तों में ही रोक दिया गया है।  महाकुंभ में भीड़ कम होने पर ही इन सभी श्रद्धालुओं को छोड़ा जाएगा। महाकुंभ में अब हालात सामान्य हैं। रद्द किया गया अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है। सभी अखाड़ों के शंकराचार्य जल्द ही स्नान को निकलने वाले हैं। इधर, उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज गए राज्य के श्रद्धलुओं के लिए टॉल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं।

चित्रकूट बॉर्डर पर भीषण जाम

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट पुलिस ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाहन चालकों से लौटने की अपील की। साथ ही चित्रकूट सीमा पर करीब 40 हजार वाहनों को रोका गया है।ये वाहन आज सुबह से ही चित्रकूट बॉर्डर पर रोके गए हैं। पुलिस प्रशासन ने इन यात्रियों से लौटने की अपील की। चित्रकूट में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। चारों ओर जाम ही जाम लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Big Breaking:प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 17 से अधिक लोगों की मौत, अमृत स्नान रद्द

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे ब्लॉक

महाकुंभ में भगदड़ के कारण रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज एनएच को ब्लॉक कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। मौनी अमावस्या के पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। अब प्रयागराज के लिए एक भी वाहन नहीं जा पा रहा है और श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। इसके कारण जगह-जगह जाम की स्थित बनी हुई है। रायबरेली से प्रयागराज बार्डर तक कुल 12 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टॉल फ्री नंबर

महाकुंभ में अमावस्या पर आज भगदड़ मच गई थी। जिसके बाद वहां विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु फंस गए। इधर, धामी सरकार ने प्रयागराज गए उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग टॉल फ्री नंबर-1070,  8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं

ये भी पढ़ें-तीन फरवरी को पूरे राज्य में खराब रहेगा मौसम, आज इन जिलों में बारिश के आसार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *