पर्वतीय जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी, सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश
Weather Alert:उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल और औली आदि ऊंचाई वाले स्थानों में ठहरे सैलानियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Weather Alert:उत्तराखंड में मौसम के तल्ख तेवर देखते हुए आपदा प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन मार्च तक के लिए पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों के डीएम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एवलांच के प्रति संवेदनशील क्षेत्र और पूर्व में जिन क्षेत्रों में एवलांच आ चुके हैं, वहां पर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। उन्होंने दो हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों, ट्रेकिंग करने आ रहे सैलानियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। उन्होंने एवलांच की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के होटलों और रिजॉर्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है। बता दें कि भारी बर्फबारी से हर्षिल और औली का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है। इस वजह से 210 से अधिक पर्यटक यहां फंसे हुए हैं। बर्फबारी की सूचना पर गुरुवार को ही औली और हर्षिल में पर्यटक पहुंच गए थे। औली में करीब 130 और हर्षिल में 80 पर्यटक फंसे हुए हैं। औली में भारी बर्फबारी की वजह से पर्यटकों को निकालने में भी परेशानी आ रही है। ज्योतिर्मठ से औली को जोड़ने वाली सड़क बाधित है। जबकि ट्रॉली सेवा भी बंद है। इसी तरह हर्षिल के समीप झाला में भी गंगोत्री हाईवे पर भारी बर्फ होने से पर्यटक और उनके वाहन फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें-तत्काल पाकिस्तान छोड़ दुबई आएं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें, आईसीसी का फरमान जारी
कल से बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी ने उत्तराखंड में कल और परसों बारिश-बर्फबारी एवं आकाशीय बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल चम्पावत और यूएस नगर जिले को छोड़ पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। कल पांच जिलों में वज्रपाल का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा चार मार्च को भी गढ़वाल मंडल के समस्त जिलों सहित कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- चमोली एवलांच में चार लोगों की मौत, शव बरामद, पांच की तलाश जारी
आपदा प्रबंधन ने ये एडवाइजरी की जारी
असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
दिन व रात दोनों में अपने नजदीकी क्षेत्रों में गिर रही बर्फ / हिमस्खलन की जानकारी मौसम विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट से ली जाए।
बर्फीले क्षेत्रों में आवागमन के दौरान बर्फ के फिसलने पर नजर बनाये रखें।
अतिवृष्टि, बर्फबारी से रास्ते बंद होने पर उसे तत्काल खुलवाने का प्रयास किया जाए।
किसी भी घटना की सूचना 0135-2710335, 0135-2710334 टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर दें।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में लापरवाह कर्मचारी जबरन किए जाएंगे रिटायर, सीएम ने दिए निर्देश