बेटे ने मेले से चाकू खरीद पिता का कर दिया कत्ल:पहुंचा थाने, बोला- छोटे भाई के साथ करते थे ऐसा…
Son Killed Father:यूएस नगर में एक पुत्र ने मेले से चाकू खरीदकर पिता का कत्ल कर डाला। उसके बाद हत्यारोपी खुद ही सरेंडर को थाने पहुंच गया। पिता के कत्ल की जो वजह उसने पुलिस को बताई उसे सुन सभी हैरान रह गए।

Son Killed Father:यूएस नगर में पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के छोटे पुत्र सुमित ने बताया कि वह बीमार रहता है। उसके पिता अक्सर शराब के नशे में हंगामा कर घर में मारपीट करते थे। दो दिन पूर्व भी वह घर में सोया था तो नशे में धुत पिता ने उसके गले पर धारदार हथियार रख दिया था। उसने शोर मचाया तो बड़ा भाई दीपक बीच बचाव में आ गया था। उन्होंने पिता को टोका तो वह कहने लगे कि सुमित को खत्म कर दूंगा। शनिवार सुबह भाई ने उसे नींद से जगाकर बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है।
मेले से लाया था चाकू
हत्यारोपी ने बताया कि कुछ माह पहले वह नानकमत्ता मेले में गया था, जहां से उसने चाकू खरीदा था। इसके बाद चाकू उसने घर पर ही रखा था। बताया कि उसने चाकू शौकिया तौर पर खरीदा था, लेकिन सोचा नहीं था कि इस चाकू से वह अपने पिता का कत्ल कर देगा।
खौफनाक कत्ल से सहमे लोग
पिता को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि वह जिसे बुढ़ापे का सहारा मान रहे थे वह ही उनके लिए काल बन जाएगा। के चाकू से गोदने के बाद पिता जमीन पर लहूलुहान होकर तड़पता रहा। शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, वह दम तोड़ चुके थे। इस खौफनाक कत्ल से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है।