रानीखेत के जंगल में तस्करों ने की गौ हत्या:क्षत विक्षत अंग बरामद

A case of cow slaughter has come to light in Ranikhet area
Spread the love

रानीखेत के मोहनरी के जंगल में गो हत्या का मामला सामने आया है। यहां रिची सड़क के नीचे खाई में गोवंश के क्षत-विक्षत अंग बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गो तस्करों के द्वारा गो मांस काटकर ले जाने की आशंका जताई जा रही है। तस्कर गोवंश का मांस ले जाते हुए सिर, पैर और अन्य अंग खाई में फेंककर फरार हो गए। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसओजी और टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पैर और सिर आदि छोड़ गए तस्कर

 ग्राम प्रधान रिची मनोज पडलिया और मोहनरी के सुरेश आर्या के अनुसार खाई में गोवंश के चार सिर, पैर व अन्य क्षत-विक्षत अंग फेंके मिले हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। एसडीएम भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा के निर्देश पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो सभी यहां का नजारा देख दंग रह गए।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोवंश के अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भिकियासैंण ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के ​खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले को लेकर  केदार बदरी गोरक्षा अंतरराष्ट्रीय परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कमल बिष्ट, उपाध्यक्ष विमला रावत, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती सहित अन्य संगठन के लोगों ने इसे सामूहिक गोहत्या करार देते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ जल्द गोमांस की तस्करी में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *