तस्कर परिवार:जेल में भाई, जमानत पर बहन, स्मैक के साथ अब एक और गिरफ्तार
Smuggler family: हल्द्वानी में पुलिस ने नशा तस्कर परिवार पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने इस बार इस परिवार के एक और सदस्य को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस परिवार का एक भाई जेल में बंद है, जबकि बहन जमानत पर बाहर आई है।

हल्द्वानी में एक परिवार लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय है। इससे पूर्व पुलिस उस परिवार के दो सदस्यों को नशे के इंजेक्शन के साथ जेल भेज चुकी है। जिनमें परिवार के दो भाई बहन शामिल थे। उनमें से बहन जमानत पर चल रही है, जबकि भाई जेल में बंद है। इधर, मंगलवार को एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। शोएब यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
बड़ा भाई पिछले हफ्ते हुए था गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक शोएब का बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वह वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है। उसकी बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी। वह जमानत पर जेल से बाहर आ चुकी है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई वीरेंद्र चंद, सिपाही भूपेंद्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद, चंदन नेगी और हेड कांस्टेबल ललित कुमार शामिल रहे।