भतरौंजखान में PAC तैनात:विधायक के भाई-भांजे पर केस से चढ़ा सियासी पारा

Congress workers submit memorandum to Joint Magistrate after BJP MLA's audio goes viral (2)
Spread the love

विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और भांजे व सीम मिचोली गांव के प्रधान संदीप खुल्बे के खिलाफ मारपीट के आरोप में क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। इस विधायक के भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए भाजपा के कुछ नेता थाने पहुंचे थे। अब विधायक नैनवाल का कथित ऑडियो वायरल होने से मामले से भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है।  इधर, एसएसपी के निर्देश पर पीएसी की एक अतिरिक्त प्लाटून ने यहां मोर्चा संभाला है।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था

बताया जा रहा है कि इस प्रकरण के कारण क्षेत्र में दो गुटों के बीच टकराव की आशंका थी। खुफिया इनपुट के आधार पर एसएसपी ने क्षेत्र में एक प्लाटून अतिरिक्त पीएसी तैनात कर दी है। एक ही पार्टी के दोनों गुट आपस में विरोधी हैं। ऐसे में पुलिस ने यहां उपजे विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। क्षेत्र के चप्पे- चप्पे पर पुलिस और पीएससी जवानों की मौजूदगी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें मंत्री बनाने के नाम पर विधायक से 30 लाख की ठगी!https://medianetwork24.com/bjp-mla-cheated-of-rs-30-lakh-in-the-name-of-making-him-a-minister/

भाजपा पैसे लेकर बांट रही मंत्री पद:कांग्रेस

भतरौंजखान में मारपीट प्रकरण से सियासी माहौल गर्म है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस ने विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के भाई पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में पैसे लेकर मंत्री पद बांटे जा रहे हैं। कहा कि भतरौंजखान में हुई मारपीट की घटना नई नहीं है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी के साथ मारपीट प्रकरण में भी प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *