जागेश्वर धाम में एक जून से शुरू होगी शटल सेवा, जानें क्या है योजना

Shuttle service will start in Jageshwar Dham from June 1
Spread the love

Almora News:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में इन दिनों पर्यटक सीजन चरम पर चल रहा है। रोजाना हजारों की तादात में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचकर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, महामृत्युंजय जाप व अन्य अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। भारी भीड़ उमड़ने के कारण आए दिन जागेश्वर से डंडेश्वर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पिछले साल तक प्रशासन की ओर से मई दूसरे पखवाड़े से ही आरतोला से जागेश्वर तक शटल सेवा शुरू करा दी जाती थी। इस बार भी अब शटल सेवा शुरू कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने दीर्घकालीन योजना के तहत आरतोला स्थित पार्किंग का टेंडर 10 साल के लिए कराया है। टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक आगामी एक जून से जागेश्वर धाम के आरतोला में पार्किंग शुरू करा दी जाएगी। उसके बाद साल भर आरतोला में पार्किंग सेवा जारी रहेगी। इसके लिए ठेकेदार की ओर से भी जरूरी तैयारी पूरी कर दी गई है। शटल सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कैफिटेरिया का भी मिलेगा लाभ

आरतोला पार्किंग स्थित कैफेटेरिया का भी पार्किंग के साथ टेंडर हो चुका है। पिछले साल तक कैफिटेरिया संचालित नहीं होने के कारण वाहन पार्किंग में श्रद्धालुओं को चाय व भोजन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इससे श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी हो रही थी। अब कैफिटेरिया संचालित होने से श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं मिलेंगी।


Spread the love