बड़ी खबर:जागेश्वर धाम में 18 मई से 24 घंटे चलेगी शटल सेवा
जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में पर्यटक सीजन (Tourist Season) शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए 18 मई से आरतोला से जागेश्वर तक शटल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को चौकस बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

जागेश्वर धाम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। हर दिन औसतन सात-आठ हजार से अधिक श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इसी को देखते हुए रविवार को एसडीएम एनएस नगन्याल की अध्यक्षता में जागेश्वर में पर्यटक सीजन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है। तय हुआ कि 18 मई यानी शनिवार से आरतोला पार्किंग से जागेश्वर तक शटल सेवा शुरू की जाएगी। शटल सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। ओवjलोड या ओवर स्पीड होने पर शटल सेवा की टैक्सी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, होटल संचालक कमल सनवाल, केवल भट्ट, नारद भट्ट आदि मौजूद रहे।
होटल बुकिंग वाले वाहनों को राहत
बैठक में निर्णय लिया गया कि जागेश्वर धाम के होटलों में बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को शाम के वक्त होटल तक वाहन ले जाने की छूट मिलेगी। होटल में सामान उतारकर संबंधित वाहन को आरतोला कार पार्किंग में भेजा जाएगा। हालांकि बुधवार को इसके लिए पुलिस और होटल संचालकों की बैठक भी बुलाई गई है। बैठक के बाद आखिरी निर्णय लिया जाएगा।
प्रसाद के फड़ों को लेकर किया मंथन
बैठक में प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने जागेश्वर में अव्यस्था पैदा कर रहे प्रसाद के फड़ों का मुद्दा एसडीएम के समक्ष जोरशोर से उठाया। कहा कि जागेश्वर में प्रसाद के फड़ों को लेकर आए दिन तमाम शिकायतें आ रही हैं। प्रबंधक ने बताया कि प्रसाद के फड़ वालों की शिकायतें और तमाम वीडियो भी लोग बना चुके हैं। हालांकि व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट और सचिव खष्टी भट्ट का कहना था कि एक-दो फड़ वाले ही इस प्रकार की अराजकता कर रहे हैं। लिहाजा व्यापारी नेताओं ने अराजकता करने वाले फड़ व्यापारियों को चिह्नित करने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों