SHO ने महिला से फोन पर की इश्कबाजी:ऑडियो वायरल, कप्तान ने किया सस्पेंड

US Nagar SSP has suspended the SHO of Pantnagar police station
Spread the love

SHO suspended:युवती से फोन पर इश्कबाजी और अनुचित मांग करना यूएस नगर जिले के पंतनगर थाने के एसएचओ को भारी पड़ गया है। गुरुवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने पंतनगर की एक युवती के प्रार्थना पत्र और कथित ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर पंतनगर एसएचओ पर फोन पर युवती से अश्लील बातें करने और अनुचित मांग करने का आरोप लगाया था। युवती अपने साथ हुई घटना को लेकर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रही थी। उन्होंने बीते बुधवार को इस संबंध में डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात कर पंतनगर एसएचओ पर विभागीय कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सवालों के घेरे में एसएसपी दफ्तर

पंतनगर एसएचओ के कथित तौर पर फोन पर युवती से अश्लील बातें करने के मामले में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला इस प्रकरण में एसएसपी से मिलने जा रहे थे। वहीं इसको लेकर एसएसपी कार्यालय के मीडिया के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना प्रसारित कर प्रेस को वार्ता के लिए आमंत्रण दिया गया। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि जनप्रतिनिधि एसएसपी से मिलेंगे तो क्या पुलिस प्रेस को बुलाएगी।

एसएचओ का ऑडियो वायरल

युवती के साथ पंतनगर थानाध्यक्ष का अश्लील वार्ता का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आरोपी एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय दिलाया जाए। साथ ही मामले की जांच पूरी होने तक आरोपी को निलंबित रखा जाय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *