इस साल 105 दिन गूंजेंगी शहनाइयां, 16 जनवरी से शुभ मुहूर्त

Auspicious-time-for-marriage-in-the-year-2025
Spread the love

Auspicious Ascendant 2025: इस नए साल में 16 जनवरी से मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होने जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सनातन धर्म में हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही कार्य करने का प्रावधान है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक शुभ मुहूर्त में कार्य करने से कोई विघ्न नहीं आता है। 16 दिसंबर को पौष मास शुरू होने के साथ ही सूर्यदेव के धनु राशि में होने से खरमास शुरू हो गया था, जिससे शादी विवाह आदि मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। अब 14 जनवरी को सूर्यदेव के मकर राशि में गोचर करने और उत्तरायण होने के बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। साल 2025 में 105 दिन विवाह आदि मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं। शुभ मुहूर्त में विवाह होने से दांपत्य जीवन सदैव सुखमय रहता है। शुभ लग्न में शुभ कार्य होने से जीवन में परेशानियां नहीं आती हैं।  

नवंबर में सबसे अधिक शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल जनवरी में आठ दिन, फरवरी में 10, मार्च में 6, अप्रैल में 10, मई में 11, जून में 4, जुलाई में 8, अगस्त में 13, सितंबर में 9, अक्तूबर में 13, नवंबर में 14 और दिसंबर में सबसे कम 3 दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। हालांकि इस बीच चर्तुमास में देव उठनी एकादशी तक हिंदू धर्म में विवाह आदि शुभ कार्यों पर विराम लग जाता है।

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव:भाजपा-कांग्रेस में बड़ी बगावत, इन विधायकों ने भी दिखाए तेवर

साल 2025 के शुभ मुहूर्त

जनवरी 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24 और 30

फरवरी: 4, 7, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 25

मार्च 3, 5, 6, 7, 11, 12

आरेल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30

मई 1, 5, 6, 7, 8, 12, 15, 17, 18, 19, 28

जून 1,2,4,7 जुलाई 11, 12, 13, 20, 21, 28, 29, 31

अगस्त 1, 3, 6, 7, 8, 9, 13, 17, 18, 24, 25, 28 और 29

सितंबर 1, 2, 3, 4, 5, 22, 26, 27, 29

अक्तूबर 1, 2, 3, 7, 11, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31

नवंबर 2, 3, 7, 8, 12, 13, 22, 25, 24, 25, 26, 27, 29, 30

दिसंबर : 4, 5, 6


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *