बैंक में महिला अफसर का यौन उत्पीड़न:तीन अधिकारियों पर मुकदमा

A case has been registered against three bank officials in Vasant Vihar police station on charges of sexual harassment of a female officer
Spread the love

देहरादून में एक महिला बैंक अधिकारी ने अपने ही बैंक के तीन अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला अफसर का आरोप है कि देहरादून में तैनाती के दौरान उनका उत्पीड़न किया गया था। वसंत विहार  के सीओ नीरज सेमवाल के मुताबिक महिला अफसर ने तहरीर दी है। महिला ने कहा था कि जनवरी 2023 में वह देहरादून स्थित बैंक में तैनात थीं। बैंक में साथी अधिकारी अमित दत्ता, दयानंद करदम और नरेश कुमार ने उन्हें परेशान किया। मई 2023 में उनके अवकाश रद किए गए। स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी उनपर कार्यालय आने का दबाव बनाया गया था। आरोप है कि ड्यूटी ज्वाइन करने पर केबिन में बुलाकर उनसे गलत हरकत की गई।

नौकरी से निकालने की धमकी

महिला  का आरोप है कि विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद पीड़िता और आरोपियों का तबादला हिमाचल प्रदेश हो गया था। उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उन्हें ही नौकरी से निकालने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *