सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित छह गिरफ्तार
पुलिस ने स्पा सेंटर (spa center) की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट पकड़े जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लोस चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को होटल, रिजॉर्ट व स्पा सेंटरों में नियमित चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र की मॉनिटरिंग, सीओ नितिन लोहनी व सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में हल्द्वानी कोतवाल उमेश मलिक ने टीम के साथ शनिवार रात नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने इस स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
तीन नेपाली महिलाएं गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल नेपाल मूल की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं में नेपाल निवासी गौरी, प्रिया और प्रियंका शामिल हैं। इसके अलावा बनभूलपुरा निवासी फैज, ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार और गदरपुर निवासी योगेश शामिल हैं।
सरगना फाजिल फरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि बनभूलपुरा निवासी फाजिल इस सेक्स रैकेट का संचालक है। छापा पड़ते ही फाजिल फरार हो गया था। पुलिस उसकी धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसके अलावा पकड़ी गईं नेपाली मूल की महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है।