प्रॉपर्टी डीलर से डकैती में तीन पुलिस कर्मी सहित सात लोग गिरफ्तार

Seven people including three policemen have been arrested in the robbery from a property dealer.
Spread the love

देहरादून में प्रॉपर्टी लाखों की डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक रविवार को ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। यशपाल ने बताया कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में विदेशी डॉलर दिलाने का झांसा दिया। कुंदन ने यशपाल को बताया था कि उत्तरकाशी के राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20,000 डॉलर हैं, जो सस्ते में बदले जा सकते हैं। डॉलर एक्सीचेंज की डील आठ लाख रुपये में तय हुई थी। असवाल 31 जनवरी को डॉलर का सौदा करने को 7.50 लाख रुपये लेकर प्रेमनगर के झाझरा स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे थे। यहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना उनसे मिले। इस दौरान दो और लोग मौके पर पहुंचे, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। इनमें से एक वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने यशपाल को डरा-धमकाकर उसका रुपयों से भरा का बैग लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रेमनगर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए गए।

इनकी हुई गिरफ्तारी

 पुलिस का काम कानून की रक्षा करना, जनता की सुरक्षा करना है। वर्दी पहनने वाले हर पुलिसकर्मी से यह उम्मीद की जाती है कि वह न केवल अपराधियों को पकड़ने का काम करेगा।  प्रेमनगर में हुई डकैती ने इस भरोसे को झंकझोर कर रख दिया। पुलिस ने डकैती में शामिल सिपाही अब्दुल रहमान सिपाही सालम, सिपाही इकरार के अलावा राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन नेगी और राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- 2010 के बाद हुई है शादी तो जल्दी करा लें पंजीकरण, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

वारदात से पुलिस महकमा शर्मशार

डकैती में तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार होने से महकमे में खलबली मची हुई है। आरोपियों ने तीन पुलिस कर्मियों को साथ जोड़कर पूरा गैंग बनाया। इसके बाद पीड़ित से संपर्क किया गया। तब वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपियों ने जाते हुए पीड़ित को ढाई लाख रुपये लौटा भी दिए। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। इस वारदात से पुलिस महकमा शर्मशार है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *