चार सड़क हादसों में सात लोगों की मौत: मृतकों में शिक्षिका और उनका बेटा भी शामिल

उत्तराखंड में चार अलग-अलग हादसों में शिक्षिका और उनके 12 साल के बेटे सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इन हादसों में 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
ये हादसे दिनेशपुर, कालाढूंगी, यूपी (रामपुर) में हुए। दिनेशपुर में हुए हादसे में अल्मोड़ा के जीजीआईसी जैंती में तैनात गणित की प्रवक्ता मधुलिका गंगवार(42), उनके 12 वर्षीय बेटे देवांश की मौत हो गई। वहीं, कालाढूंगी में हुए सड़क हादसे में रामपुर (यूपी) निवासी बुआ-भतीजे मुसब्बिहा (35) और फिरासत अली (24) की मौत हो गई। रामपुर में हुए एक अन्य हादसे में रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी 28 साल के रवि (और 32 साल के पप्पू की मौत हो गई। ऋषिकेश हादसे गंभीर घायल रामनगर निवासी फार्मा कर्मी 30 वर्षीय गिरीश चंद्र ने हल्द्वानी में दम तोड़ दिया।
पहले हादसे में घायल, दूसरे में बेटे सहित मौत
दिनेशपुर में हुए हादसे में बरेली निवासी मधुलिका और उनके 12 साल के पुत्र देवांश की मौत हो गई। मधुलिका अल्मोड़ा के जीजीआईसी जैंती में गणित प्रवक्ता थीं। बीते 19 फरवरी को हुए एक सड़क हादसे में मधुलिका घायल हो गई थीं। उनका देहरादून में उपचार चल रहा था। मंगलवार तड़के वह परिवार सहित एंबुलेंस से बरेली लौट रहे थे। दिनेशपुर में उनकी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मधुलिका और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि पति, भतीजे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।