फ्लाई ओवर के नीचे मिला कांस्टेबल का अर्द्धनग्न शव, मची सनसनी
Uttarakhand News: देहरादून से विधान सभा सत्र की ड्यूटी को निकले पुलिस के एक कांस्टेबल का शव फ्लाई ओवर के नीचे अर्द्धनग्न हालात में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। सिपाही बीते 18 अगस्त से लापता चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Uttarakhand News: देहरादून में एक सिपाही की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक रुद्रप्रयाग के तिमली गांव निवासी सिपाही कैलाश भट्ट देहरादून में तैनात थे। उनकी गैरसैंण विधानसभा सत्र में ड्यूटी लगी थी। कैलाश 18 अगस्त को देहरादून से गैरसैंण के लिए निकले थे। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर कांस्टेबल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस तब से लगातार कैलाश की तलाश में जुटी हुई थी। इधर, गत दिवस कैलाश का अर्द्धनग्न शव फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद होने से हड़कंप मच गया। प्रथमदृष्टया कांस्टेबल के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। हरिद्वार कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल कैलाश का शव अर्धनग्न हालात में था। घटनास्थल के पास ही कांस्टेबल की कार भी खड़ी मिली है। कार से उसकी वर्दी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी रहस्य
लापता कांस्टेबल पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। दून पुलिस भी मामले में जांच पड़ कर रही है। वह बीते 18 अगस्त को गैरसैण के लिए निकला था। उसकी संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। आज उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ है।