एसबीआई कर्मी ने दफ्तर में विषपान कर दी जान, अफसरों से हुआ था विवाद

Dwarahat SBI employee commits suicide by consuming poison
Spread the love

suicide in bank:अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट स्थित घघलोडी निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। अमित एसबीआई की द्वाराहाट शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। पांच जून को उसने बैंक की शाखा में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। गंभीर हालत में उसे एसटीएच रेफर किया गया था। गुरुवार शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद अब परिजन बैंक प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

अधिकारियों से कहासुनी के बाद उठाया कदम

परिजनों का आरोप है कि पांच जून को ड्यूटी के दौरान अमित की अधिकारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे खिन्न होकर अमित ने दफ्तर में ही विषपान कर लिया था। इससे बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। अमित को द्वाराहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजन उसे उपचार के लिए रानीखेत अस्पताल ले गए। तबीयत बिगड़ने पर उसे बुधवार को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम अमित की मौत हो गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *