उत्तराखंड के हर जिले में बनेगी सास-बहू सेल, जानें क्यों लिया निर्णय

State Women Commission will set up mother-in-law and daughter-in-law cell in every district of Uttarakhand
Spread the love

Uttarakhand News:उत्तराखंड के हर जिले में सास-बहू सेल स्थापित होगी। महिला आयोग ने सास-बहू के बीच होने वाले घरेलू विवादों के निस्तारण के लिए हर जिले में सास-बहू सेल स्थापित करने का फैसला लिया है। सास-बहू सेल को ‘तेरे मेरे सपने’ नाम दिया जाएगा। शनिवार को आयोग मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में यह महत्वपूर्ण  निर्णय लिया गया। यह सेल विवाह से पूर्व सास-बहू की काउंसलिंग को लेकर प्रयास करेगा, ताकि शादी के बाद परिवारों में विवाद की स्थिति न बने। इसके लिए राज्य भर में  जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। बैठक में हर जिले में दो-दो स्मार्ट वन स्टॉप सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आयोग की जिम्मेदारी महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए आयोग हर जिले में निगरानी कर रहा है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिविर, विधिक कार्यशालाएं, जनसुनवाई सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और बैठकें कराने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें- मंडप में दूल्हे को देख चौंक गई दुल्हन, बोली-अब नहीं करुंगी शादी, बैरंग लौटी बारात


Spread the love