खुलासा:शादी का दबाव बना तो प्रेमिका और उसके दोनों बच्चों का कर डाला कत्ल  

Dehradun Police reveals triple murder case
Spread the love

Triple murder revealed:देहरादून के पटेलनगर में हुए तिहरे हत्याकांड का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों हत्याएं प्रेम प्रसंग के कारण हुईं। पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में एक सूखे नाले में छह माह की बच्ची और एक महिला का शव पड़ा मिला था। दोनों शव करीब तीन दिन पुराने बताए जा रहे थे। अगले ही दिन ठीक उसी स्थान एक और लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ हत्याकांड का खुलासा किया तो हर कोई सन्न रह पड़ा।

शादी का दबाव बनने पर की तीन हत्याएं

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के प्रेमी ने ही हत्या कर तीनों के शव फैक्टरी के पीछे कूड़े के ढेर में छिपाए थे।  एसएसपी के मुताबिक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ बिजनौर से देहरादून आई थी। आईएसबीटी से महिला का प्रेमी तीनों को बाइक से फैक्टरी लेकर आया। जहां उसने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद दोनों बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी।

दो साल से चल रहा था अफेयर

एसएसपी के मुताबिक आरोपी का महिला से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था। मृतका आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी। साथ ही खर्च के लिए लगातार रुपयों की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी महिला से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। बीते 23 जून को महिला दून आई थी, जहां आरोपी ने उसे हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटा दिया। 







Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *