रिटायर अफसर बने सेक्सटॉर्शन का शिकार:वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

STF is investigating the case of sextortion from a retired officer
Spread the love

सीबीसीआईडी के रिटायर विशेष लोक अभियोजक अम्बरीश कुमार निवासी मंगलौर जिला हरिद्वार ने एसटीएफ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को उनका भांजा बताया। उसके बाद उसने कॉल काट दी थी। इसके बाद रात में वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को निशा बताया। आरोप है कि उस साइबर ठग ने अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो कॉल की। उसके बाद रिटायर अफसर की वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली गई। इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल किया और रकम मांगी गई। पीड़ित ने रकम नहीं दी।

मेवात से संचालित हो रहा सेक्सटॉर्शन गिरोह

रिटायर अफसर से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।उनकी शिकायत पर एसटीएफ निरीक्षक अबुल कलाम ने जांच की। जांच में सामने आया कि यह हरियाणा के मेवात का सेक्सटॉर्शन गैंग है। जिस नंबर से पीड़ित को कॉल गई, उस नंबर पर इस तरह की हरकतों की सैकड़ों शिकायतें देशभर में दर्ज हैं।  

ऐसे काम करता है सेक्सटॉर्शन गिरोह

सेक्सटार्शन गैंग की ओर से अंजान नंबर से वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने के तमाम मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। गिरोह के सदस्य लोगों को वीडियो कॉल कर खुद को महिला या युवती बताते हैं। उसके बाद दूसरे फोन से उस फोन की स्क्रीन के सामने रिकॉर्डेट अश्लील  वीडियो क्लिप चलाते हैं। लोग समझते हैं कि संबंधित महिला लाइव आकर उनसे ये हरकतें कर रही हैं। इसी का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्य सामने वाले को उत्तेजित कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से उसका वीडियो तैयार कर लेते हैं। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामने वाले से रुपये ऐंठते हैं।

ऐसे बरतें सावधानी

विशेषज्ञों के मुताबिक अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव करते समय बेहद सावधानी बरतें। यदि वीडियो कॉल रिसीव हो भी गई हैं तो अपने फोन के फ्रंट कैमरे को अंगुली के सहारे ढक लें,ताकि सामने वाला आपका चेहरा न देख सके। ब्लैकमेलिंग का शिकार होने की स्थिति में तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *