Recruitment:समूह ग में निकलीं 416 पदों पर भर्तियां, कर लें तैयारी

UKSSSC-has-released-recruitment-for-416-Group-C-posts
Spread the love

Recruitment: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना संजाए युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के सीधी भर्ती के 416 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है । आयोग के सचिव एसएस रावत ने मुताबिक सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट  www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के सापेक्ष आरक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। सचिव के मुताबिक 18 मई से 20 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन को संशोधित करने का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।इधर, सरकारी विभागों में भर्तियां खुलने से युवाओं में खुशी का माहौल है। आयोग ने 416 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें सहायक समीक्षा अधिकारी के 03, वैयक्तिक सहायक के  03, सहायक अधीक्षक 05, राजस्व उपनिरीक्षक के (पटवारी) के 119, राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 61ग्राम विकास अधिकारी के  205, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, स्वागती के  03 जबकि सहायक स्वागती के 01 पद पर भर्ती होने वाली है।

ये भी पढ़ें- आज और कल भारी बारिश, भीषण आंधी, ओलावृष्टि की चेतावनी, हाई अलर्ट जारी


Spread the love