रामलीला में आज रावण वध, राज्याभिषेक और भष्मासुर नाटिका आकर्षण का केंद्र
Ramlila in Jageshwar:जागेश्वर धाम में सौवें साल की रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। आज यानी गुरुवार रात रावण, अहिरावण वध, राम का राज्याभिषेक का मंचन किया जाएगा। आज की रामलीला में भष्मासुर नाटिका आकर्षण का केंद्र रहेगी।

जागेश्वर धाम में रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी रामलीला का आनंद उठा रहे हैं। बुधवार रात की रामलीला में कुंभकर्ण, मेघनाद वध, सती सुलोचना आदि का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रेवाधर पांडे ने बताया कि आज रात की रामलीला में अहिरावण वध, रावण वध, श्रीराम का राज्याभिषेक आदि कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि जागेश्वर की रामलीला में पहली बार भष्मासुर नाटिका का भी आज शानदार मंचन होने जा रहा है। उन्होंने रामलीला में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों और कमेटी पदाधिकारियों का आभार भी जताया है।
अल्मोड़ा के कलाकार करेंगे नाटिका मंचन
रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आज रात अल्मोड़ा के वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य भष्मासुर नाटिका का मंचन करेंगे। भष्मासुर नाटिक मंचन को लेकर स्थानीय दर्शकों सहित कमेटी पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र तिवारी जागेश्वर की रामलीला में परिवार सहित पहले ही दिन से सहयोग कर रहे हैं। राजेंद्र तिवारी के पुत्र रामलीला में राम का किरदार निभा रहे हैं। उनकी बेटी भी किरदार निभाकर खूब वाहवाही बंटोर रही है।