जागेश्वर धाम में कल से शुरू होगी रामलीला, तैयारियां पूरी

Ramlila performance will start from tomorrow in Jageshwar Dham
Spread the love

Ramlila staging:जागेश्वर धाम की रामलीला अबकी 101वें साल में प्रवेश कर रही है। इसी को देखते हुए रामलीला मंचन को खास और यादगार बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रेवाधर पांडेय ने बताया कि इन दिनों रामलीला में कलाकारों को रिहर्सल कराई जा रही है। जागेश्वर धाम की रामलीला विशुद्ध रागों पर आधारित हैं। अध्यक्ष के मुताबिक जागेश्वर धाम में अक्तूबर से ठंड शुरू हो जाती है। इसी को देखते हुए पिछले सौ वर्षों से यहां पर गर्मियों के सीजन में ही रामलीला मंचन की परंपरा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों देवीधुरा से आए तालीम मास्टर रणजीत सिंह और अल्मोड़ा के प्रसिद्ध रंगकर्मी राजेंद्र तिवारी के निर्देशन में यहां पर रामलीला की तालीम चल रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम गणेश वंदना, श्रीराम आरती के साथ ही रामलीला मंचन शुरू हो जाएगा। कल पहले दिन रामलीला में नटी-सूत्रधार संवाद, रावण, कुंभकर्ण, विभीषण का तपस्या करना और रामजन्म समेत कई दृष्यों का भावपूर्ण मंचन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के प्रबंधक हरिमोहन भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, दयाल पांडेय, शेखर भट्ट, मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, आशुतोष भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, लाल बाबा, मोहन राम सहित क्षेत्र की समस्त जनता रामलीला मंचन की तैयारियों में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही है।  


Spread the love