बैठक:जागेश्वर धाम में 13 मई से होगा रामलीला मंचन

A meeting was held regarding staging Ramlila in Jageshwar Dham
Spread the love

जागेश्वर धाम में रामलीला मंचन को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर के पास बैठक् का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पिछले साल की रामलीला मंचन की समीक्षा की गई। उसके बाद अध्यक्ष, प्रबंधक, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयोजक और संरक्षक आदि पदों पर सर्वसम्मति से लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ कि एक मई से जागेश्वर में रामलीला मंचन के लिए तालीम शुरू की जाएगी। वहीं, 13 मई से रामलीला मंचन शुरू कर दिया जाएगा। रामलीला मंचन शाम आठ बजे से शुरू होगा।

सौ साल से हो रही रामलीला

बुजुर्गों ने बताया कि जागेश्वर धाम में करीब सौ साल पहले से रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला मंचन गर्मियों में किया जाता है। दरअसल, जागेश्वर धाम में कार्तिक के नवरात्रियों के दौरान काफी ठंड शुरू हो जाती है। इसी को देखते हुए पहले से ही जागेश्वर धाम में गर्मियों के सीजन में रामलीला मंचन होता आया है। देश-विदेश के श्रद्धालु भी इस अनूठे रामलीला मंचन का लुत्फ उठाते हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान हरिमोहन भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दयाल पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारद भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, मोहित भट्ट, महेश भट्ट, खष्टी भट्ट, शेखर भट्ट, आचार्य हंसा भट्ट, पंडित सागर भट्ट, मोहन राम, केसी भट्ट, बिपिन भट्ट, खीमा भट्ट आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *