जागेश्वर की रामलीला में राम ने किया बाली वध, हनुमान ने जलाई लंका
Ramlila in Jageshwar:जागेश्वर धाम में सौवें साल की रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। शुक्रवार रात की रामलीला में बाली वध, लंका दहन सहित तमाम प्रसंगों का मंचन किया गया। देश-विदेश के श्रद्धालुओं के अलावा भारी तादात में स्थानीय लोग भी रामलीला मंचन का आनंद उठा रहे हैं।

जागेश्वर धाम में रामलीला मंचन जारी है। शुक्रवार की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट आदि ने किया। उसके बाद पहले दृष्य में बाली-सुग्रीव युद्ध, बाली वध, तारा विलाप, सुग्रीव का राज्याभिषेक, हनुमान का लंका में पहुंचने आदि का मंचन किया गया। कलाकारों की हर एक प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा।
श्रीराम के चरित्र को करें आत्मसात:विधायक
रामलीला मंचन के शुभारंभ के दौरान कमेटी अध्यक्ष रेवाधर पांडे, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, शेखर भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, पंडित बिपिन भट्ट आदि ने विधायक सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने श्रीराम के चरित्र को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही रामलीला कमेटी को हर संभव सहयोग करने की बात भी कही।

आकाश वर्मा की कलाकारी ने दिल जीता
रामलीला में मेकअप आर्टिस्ट आकाश वर्मा ने सुदामा का अभिनय नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बंटोरी। उन्होंने मंचन में सुदामा से संबंधित दो नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। हर दर्शक आकाश वर्मा की कलाकारी का कायल हो गया। मूल रूप से रामपुर निवासी आकाश वर्मा पिछले कई वर्षों से जागेश्वर की रामलीला से जुड़े हुए हैं।