Yellow alert:अगले दो दिन बारिश पहुंचाएगी राहत,अंधड़ मचा सकता है तबाही
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से अगले दो दिन बारिश (Rain ) और अंधड़ का यलो अलर्ट जारी हुआ है। अगले दो दिन पर्वतीय इलाकों में बारिश जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

आईएमडी ने अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है।मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उसके बाद 24 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बारिश से राज्य में वनाग्नि पर अंकुश लग सकता है। साथ ही बढ़ती गर्मी से भी राहत मिल सकती है।
आकाशीय बिजली चमकने का भी खतरा
आईएमडी ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है। बाकायदा मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारियों को भी सूचना भेज दी है।