उत्तराखंड में 15 से 19 जनवरी तक बारिश की चेतावनी, अगले दो दिन येलो अलर्ट
weather forecast:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 15 से 19 जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही चार दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार व्यक्त किए हैं। आईएमडी ने आज और कल के लिए दो जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

weather forecast:उत्तराखंड में दो दिन से हुई बारिश-बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। रविवार को नैनीताल, मुनस्यारी, बदरीनाथ, केदारनाथ, चौपाता, हर्षिल, रानीखेत, द्वाराहाट आदि स्थानों पर खूब बर्फबारी हुई थी। इससे सड़कें भी बाधित हुई थी। आज राज्य में मौसम साफ बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में धूप खिली हुई है। बावजूद इसके बर्फबारी का असर आज ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है। सुबह पर्वतीय इलाकों में चारों ओर पाले की सफेद चादर बिछी हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 15 से 19 जनवरी तक राज्य भर में बारिश की संभावना भी जताई है। आईएमडी के मुताबिक 17 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है।
15-16 को जमकर होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 15 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। साथ ही हरिद्वार और यूएस नगर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने16 जनवरी को भी सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। उसके बाद 17 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 18-19 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं।
बर्फबारी बढ़ाएगी परेशानियां
मौसम विभाग ने 15,18 और 19 जनवरी को उत्तराखंड के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 16 जनवरी को 25 सौ मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे हालात में आने वाले दिनों में उत्तराखंड में मौसम और भी विकट रूप ले सकता है। इससे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।